हरियाणा। सिरसा के डबवाली में शनिवार शाम सरेआम गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उन्हें तलाश रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अलीकां निवासी 26 वर्षीय संदीप कुमार शनिवार को किसी काम से डबवाली आया था। बताया गया है कि देर शाम वह डबवाली से घर लौटने के लिए बस स्टैंड रोड पर जा रहा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार से उसका गला रेत दिया। इस कारण संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। इसी आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है।