विदेश भेजने के नाम पर युवक से की 2.44 लाख की ठगी
मेरठ। देहली गेट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने परिचित पर खुद को विदेश भेजने के नाम पर 2.44 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पीडि़त का आरोप है कि ठगी के बाद आरोपी सऊदी अरब भाग गया है और उसके परिजन पीडि़त को ही मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
थाने पहुंचे खैर नगर निवासी इरशाद ने बताया कि लिसाड़ी गेट कांच का पुल निवासी दानिश के साथ उसके पारिवारिक संबंध थे। इरशाद का आरोप है कि वर्ष 2023 में दानिश ने सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर इरशाद से 2.44 लाख की रकम ले ली। इसके बावजूद दानिश ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई।
कुछ दिन बाद दानिश खुद ही सऊदी अरब चला गया। अब अगर इरशाद अपनी रकम का तकादा करने दानिश के घर पर जाता है तो उसके परिवार की महिलाएं इरशाद को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।