अपराधहरियाणा

शराब पीने से मना करने पर युवक को बुरी तरह पीटा, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा।  चरखी दादरी में जन्मदिन पार्टी में बुलाकर चरखी निवासी एक युवक से मारपीट की गई। घायल का कहना है कि उसके शराब पीने से मना करने पर उसे बांधकर डंडों से पीटा गया। एसपी कार्यालय में दी शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसपी कार्यालय में दी शिकायत में चरखी निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि 11 सितंबर को शाम करीब 8 बजे उनके गांव का रवि उसे बाइक पर उसकी बेटी की जन्मदिन पार्टी देने की बात कहकर ले गया। समसपुर बाईपास पर पहुंचकर उसने कपिल व कुलदीप को भी बुला लिया। इसके बाद उन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी।

सुनील ने बताया कि उसने शराब पीने से मना किया तो वो गाली-गलौच करने लगे। फिर उन्होंने उसे डंडे के बल पर जबरन शराब पिलाई और उसे बांध दिया। आरोपी ने सुबह करीब तीन बजे उसे पीटा। इसके बाद उसे वहां से ले गए और रास्ते में भी चोटें मारी। इसके बाद उसने वहां से भागकर अपना बचाव किया। उसके भाई बिजेंद्र ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights