प्रेम- प्रसंग से जुड़े मिले हत्या के तार
राजस्थान। शहर के गांधीनगर इलाके में देर रात आपसी कहासुनी के बाद एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को उदयपुर रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उदयपुर में पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सियालिया गांव का निवासी मृतक युवक लखन पंवार और उसका भाई राम पंवार चित्तौड़गढ़ में सफाई का काम करते थे और गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री जन आवास में किराए से रहते थे। रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाले विकास लोठ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लखन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से लखन के पेट, कूल्हे और सीने पर गहरे घाव हो गए, जिससे उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक के भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लखन का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे युवती के परिवार वाले स्वीकार नहीं कर रहे थे। घटना से कुछ समय पहले युवती की मां ने लखन से झगड़ा किया था। इसके बाद युवती का भाई अपने दो साथियों के साथ आया और लखन पर चाकू से वार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि लखन और राम जुड़वा भाई थे और पिछले 10 साल से चित्तौड़गढ़ में रहकर काम कर रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी संजय स्वामी ने मौके का मुआयना कर पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।