व्यापार

PPF, Sukanya Samridhi Yojana खाते में ऑनलाइन कर सकते हैं पैसा ट्रांसफर

Post Office Sukanya Samridhi Yojana: साल 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहद लोकप्रिय बच्चियों के भविष्य की बचत योजना है. इस योजना के तहत माता-पिता अपने बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं.  SSY के तरत बच्चियों का खाता खुलवाने के लिए उनकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इस योजना में निवेश करने से माता-पिता अपनी बच्ची की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी की चिंता से मुक्त हो सकते है. इस योजना के तरह जमा की गई राशि पर सरकार 7.6% की रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) देती है. इस योजना के पैसे को आप बच्ची के 21 साल के होने पर निकाल सकते है. इस चलाने के लिए कम से 15 साल की अवधि चाहिए.

250 रुपये में खुलता है खाता
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) का खाता 250 रुपये की राशि से खुलवाया जा सकता है. इसमें 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की राशि हर महीने जमा की जा सकती है. इसके साथ ही बच्ची के 18 साल पूरे हो जाने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए आप कुल राशि का 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं. इसके साथ ही बच्ची के 21 साल होने के बाद आप पूरी राशि ब्याज सहित नकाल सकते हैं.

SSY पेमेंट करने का तरीका
-सुकन्या समृद्धि खाते में पैसा आप आसानी से बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
-इसके लिए आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट करें.
-इसके लिए सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट से IPPB अकाउंट में पैसे ऐड करें.
-इसके बाद  DOP Products पर जाएं और वहां सुकन्या समृद्धि खाते का ऑप्शन सलेक्ट करें.
-इसके बाद आपना अकाउंट नंबर और  DOP ग्राहक आईडी डालें.
-इसमें अपने अमाउंट का चुनाव करें.
-इसके बाद मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए किए गए successful पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights