WPL: स्मृति, हरमनप्रीत और शेफाली सहित इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार को मुंबई में होगी। बीसीसीआइ आइपीएल की तर्ज पर पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा, जो चार से 26 मार्च तक खेला जाएगा।
मुंबई में होने वाली नीलामी में कुल 448 खिलाड़ियों के नाम की बोली लगेगी, जिनमें से 90 खिलाड़ियों को ही पांच टीमें अपने साथ जोड़ पाएंगी। 24 खिलाड़ियों का आधार मूल्य 50 लाख रखा गया है, जबकि 30 ने अपना आधार मूल्य 30 लाख रुपये रखा है।
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
भारत की स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा के अलावा आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेटरों पर टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती हैं। स्मृति फ्रेंचाइजी क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं और उनमें कप्तानी की भी क्षमता है। वह आस्ट्रेलिया की विमेन बिग बैश लीग और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी खेलती हैं।
वहीं, टीमें युवा शेफाली वर्मा पर भी बड़ा दांव लगा सकती हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 टी-20 विश्व कप जिताया था। शेफाली अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली के पास बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है। वह विकेटकीपिंग भी करती हैं, लिहाजा उन्हें कई टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
ये टीमें लगाएंगी बोली
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस यूपी वारियर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू गुजरात जाइंट्स