ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता ने DM कार्यालय का किया घेराव
जिला हरदोई में जिला अध्यक्ष व उनके साथियों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा उनको रिहा कराए जाने के संबंध में आज सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेड पर धरना प्रदर्शन करने पहुँचे धरने पर कोई भी अधिकारी नही पहुँच ने पर कार्यकर्ता ने DM कार्यालय पर कुच किया ओर ओफ़िस के सामने बैठ गए उसके बाद मोके पर SDM सदर पहुँचे जिनके आश्वासन पर लोक शक्ति के कार्यकर्ता वापिस धरने पर बैठ गए ओर हरदोई के सभी कार्यकर्ता को रिहा कराया गया
पंचायत में उपस्थित मास्टर श्योराज सिंह विश्वास गुर्जर प्रताप नागर राजीव मलिक राजमल चौधरी प्रमोद शर्मा विनोद चौधरी मनोज भाटी कर्मिलहय ओमदत चौहान मोहित प्रधान आदि