घर से बुलाकर युवती की गोली मारकर की गई हत्या

शाहदरा। जिला के जीटीबी एंक्लेव क्षेत्र में घर से बुलाकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की शिनाख्त परवीन (22) के रूप में हुई है। देर रात परवीन का शव एमआईजी फ्लैट, सर्विस लेन, सुंदर नगरी के सामने खून से लथपथ मिला। परवीन के सिर और गर्दन पर दो गोली मारी गई थी। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। देर रात उसके परिजनों को पता चलने पर परिवार को खबर दी गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि परवीन 15 नवंबर 2024 को नंद नगरी इलाके में हुई राहुल की हत्या के मामले की गवाह थी। बताया जा रहा है कि सलमान परवीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। राहुल ने विरोध किया तो कुछ ही देर बाद आरोपियों ने राहुल की गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में परवीन गवाह थी। हालांकि पुलिस अधिकारी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम का कहना है कि हत्या से कुछ देर पहले परवीन को घटना स्थल के पास एक युवक के साथ घूमते हुए देखा गया था। वारदात के बाद से वह फरार है।
पुलिस के मुताबिक, परवीन अपनी बहन शाहेदा और जीजा अफजाल के साथ कुष्ठ रोगी पुनर्वास कॉलोनी, ताहिरपुर में रहती थी। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि बीमारी की वजह से मां की 40 दिन पहले ही मौत हुई थी। परवीन के परिवार में दो बहनें व दो भाई हैं। एक बड़ी बहन मरजीना जयपुर में पति के साथ रहती है। जबकि परवीन बड़ी बहन शाहेदा और जीजा अफसाल के साथ पिछले चार माह से उसके मकान में रह रही थी।
परवीन के दो छोटे भाई हैं। चोरी के आरोप में जावेद एक साल से जेल में बंद हैं, जबकि आजाद पत्नी के साथ परिवार के अलग रहता है। रात करीब 11 बजे किसी ने कॉल कर परवीन को बुलाया था। परिजन नीचे पहुंचे तो अपने कमरे में नहीं थी। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि तड़के चार बजे पुलिस उनके घर पहुंची और परवीन की हत्या की जानकारी दी।