अपराधदिल्ली/एनसीआर

महिला ने पति व बेटे पर किया हमला, पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जमराऊ में एक महिला ने अपने पति व बेटे पर हमला कर दिया। पीड़ित पति ने आरोपी पत्नी के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जमराऊ निवासी अजीत कुमार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी ज्योति कुछ माह पहले नाराज होकर अपने मायके गांव करियारी थाना नरसेना चली गई थी। इसके बाद 17 नवंबर को पीड़ित ज्योति को लेने उसके मायके पहुंचा। आरोप है कि वहां मौजूद फतह सिंह व बॉबी निवासी अगरा व मनोज निवासी मिर्जापुर के साथ मिलकर ज्योति ने पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।

10 दिसंबर को ज्योति अचानक अपने ससुराल आई और वहां से जेवर, नकदी व मोबाइल लेकर वापस अपने मायके जाने लगी। पीड़ित पति का आरोप है कि सामान ले जाने से रोकने पर ज्योति ने उन पर हमला कर दिया और ईंट मारकर उनके बेटे हर्ष का हाथ तोड़ दिया। एसएसपी ने जहांगीराबाद पुलिस को तहरीर में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर के आधार नामजद चार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) 117(2), 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights