महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
पति के किसी अन्य महिला से भी संबंध, विरोध करने पर बेरहमी से पीटकर जान से मारने का किया प्रयास
आगरा। महिला ने पति रोहित पुत्र उमेशचंद्र, ददिया सास, देवर विकास, चचेरा देवर सचिन पुत्र रमेश, पवन पुत्र रमेश, ननदोई संजू, ननद रीना पत्नी संजू, चचिया ससुर सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव लालगढ़ी निवासी निशा ने बयान में बताया कि उसका विवाह नौ मार्च 2023 को रोहित निवासी लालगढ़ी थाना सादाबाद के साथ आगरा में हुआ था।
विवाह में माता-पिता ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे और शादी के समय से ही अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसको पीटने लगे और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। उसने विरोध किया तो पति ने बेरहमी से पीटते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जब वह अपने माता-पिता के साथ मायके आ रही थी तो ससुरालीजनों ने उसे गांव जैतई से थोड़ी दूर रास्ते में घेर लिया और पीटा। इसकी सूचना पिता ने 112 नंबर पर दी तो ससुरालीजन मौके से भाग गए।