उधारी चुकाने के लिए पड़ोसी के हवाले की पत्नी, विरोध करने पर छुरी से किया हमला, 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली। एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। युवक ने पड़ोसी दोस्त की उधारी चुकाने के लिए अपनी पत्नी को उसके हवाले कर दिया। पत्नी ने विरोध जताया तो उस पर छुरी से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। पीड़ित महिला ने पति समेत नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसका पति, ससुर और ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। चार बेटियां होने का ताना देते थे। छह सितंबर को चौथी बेटी के जन्म पर ससुरालवाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। वह सबकुछ बर्दाश्त करती रही। एक नवंबर को पड़ोसी व्यक्ति घर आया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
महिला ने पति से शिकायत की तो उसने कहा कि पड़ोसी के मुझे पर रुपये उधार हैं। वह जैसा कहता है करो। अगले दिन ससुर से शिकायत की तो सभी ने मिलकर पिटाई कर दी। पति ने छुरी से गर्दन पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में महिला मायके पहुंची। जिला अस्पताल में इलाज किया गया। आईजी के आदेश पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।