अपराधदिल्ली/एनसीआर
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, मौके से जुटाए गए साक्ष्य

हरियाणा। फरीदाबाद जिले के एसजीएम नगर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त विजय (40) के रूप में हुई है। वारदात के बाद से विजय की पत्नी अपने प्रेमी संग फरार है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। बातचीत के दौरान विजय की बच्चियों ने बताया है कि उसकी मां ने पिता के पैर पकड़े थे और अंकल तकिया मुंह पर रखकर उस पर बैठ गए। पुलिस आशंका जता रही है कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर विजय की हत्या की है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।