ट्रंप ने निक्की हेली के पति का उड़ाया मजाक, तो मिला करारा जवाब; जानें क्या है पूरा मामला
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली पर निशाना साधा है और उनके पति की चुनाव प्रचार में गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। निक्की हेली के पति अमेरिकी सेना में मेजर हैं और इन दिनों वे अफ्रीका में तैनात हैं। यही वजह है कि निक्की हेली ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया है और कहा है कि जो व्यक्ति सेना और सैनिकों के परिजनों का सम्मान नहीं कर सकता, उसे राष्ट्रपति बनने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
अमेरिकी सेना में तैनात हैं निक्की हेली के पति
निक्की हेली के पति मेजर माइकल हेली अमेरिकी सेना में अधिकारी हैं और फिलहाल वह 218 मैनुवर एनहेंसमेंट ब्रिज का हिस्सा हैं, जो हॉर्न ऑफ अफ्रीका को मदद देती है। माइकल हेली जून में मिशन पर गए थे। हाल ही में साउथ कैरोलाइना में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने पूछा कि ‘उनके (निक्की हेली) पति कहां हैं? उनके पति को क्या हुआ? क्या वह भाग गए हैं?’ डोनाल्ड ट्रंप को शायद पता नहीं था कि निक्की हेली के पति सेना में हैं।
निक्की हेली ने ट्रंप पर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से निक्की हेली को ट्रंप को घेरने का मौका मिल गया है। निक्की हेली ने साउथ कैरोलाइना में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘डोनाल्ड, अगर आपको कुछ कहना है तो मेरी पीठ के पीछे मत कहिए। डिबेट करते हैं और मेरे मुंह पर बोलिए।’ हेली ने कहा ‘मुझे माइकल की सेवा पर गर्व है। हर सैनिक के परिवार को पता है कि ये एक बलिदान है। मैंने पहले भी कहा है कि 75 साल के बाद नेताओं का बौद्धिक क्षमता टेस्ट होना चाहिए। अगर आप सैन्य सेवाओं का मजाक उड़ाएंगे तो आप ड्राइवर लाइसेंस पाने के अधिकारी नहीं हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की बात तो भूल ही जाइए।’