भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने शनिवार को बड़ा फैसला किया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। Virat Kohli ने आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले पिछले साल इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी जबकि चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से उनको हटाने का फैसला लिया था।
विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद सौरव गांगुली ने एक ट्वीट में कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ना विराट का ‘निजी फैसला’ है और ‘BCCI उसका सम्मान करता है।’
गांगुली ने एक ट्वीट में कहा, ‘विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेज छलांग लगाई. (कप्तानी छोड़ने का) उनका फैसला निजी है और BCCI उसकी बड़ी इज्जत करता है… वह इस टीम को भविष्य में नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में अहम सदस्य होंगे। एक महान खिलाड़ी… वेलडन!’
Virat Kohli के अचानक टेस्ट कप्तानी को छोड़ने की घोषणा पर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। कोहली द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि,
‘प्रिय विराट कोहली, आपको इतने सालों तक देश के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों ने बहुत प्यार किया। ये प्रशंसक आपको आगे भी समर्थन देते रहेंगे। आगे की कई पारियों के लिए आपको शुभकामनायें।’