ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई परिसर में मां सरस्वती का पूजन कर बसन्त ऋतु का किया स्वागत
बसन्त पंचमी पर ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई परिसर में मां सरस्वती का पूजन कर बसन्त ऋतु का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना करते हुए महिला उन्नति संस्था की सचिव गीता भाटी ने कहा कि 6 ऋतुओं में बसन्त ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा गया है बसन्त आने के बाद खेतों में लहलहाती फसल-पेडों पर नए फूल पत्ते आदि से प्रकृति जैसे सौंदर्य के सारे सोपानों को छू रही होती है जो जीवन में हर्सोल्लास के साथ एक नयी ऊर्जा भरने के समान होती है। वहीं कॉर्डिनेटर मनोज झा ने कहा कि बसन्त पंचमी को ज्ञान संगीत और कला की देवी मां सरस्वती के प्राकटय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन समस्त शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की वंदना कर उनसे अज्ञान अहंकार रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रौशनी देने की प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर संस्थापक डा राहुल वर्मा, नरेश सोलंकी, मोहनलाल, शांति, ऋषभ और अनिल भाटी आदि सदस्यों ने सरस्वती वंदना की।