पूर्वांचल के नौ जिलों के मतदाताओं ने की तैयारी, कल 54 विधानसभा क्षेत्र में होगा मतदान
अब यूपी की सत्ता के भाग्य का फैसला होने में कुछ ही घंटों का अंतर है. सोमवार (7 मार्च) को वाराणसी समेत पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार सुबह छह बजे से चल रही है. सभी को ड्यूटी लेटर जारी किए जा रहे हैं कि किस बूथ पर कमांडिंग करनी है.
रविवार की देर शाम तक सभी लोग अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में सात मार्च को मतदान होगा.
वाराणसी में यूपी कॉलेज, पहाड़ियां मंडी, जगतपुर, उदय प्रताप इंटर कॉलेज और क्रिश्चियन नर्सरी से मतदान कर्मियों की टीमें बूथ 3371 पर भेजी जा रही हैं. एक पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान अधिकारी हैं. इसके बाद सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
वाराणसी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को 30 लाख 80 हजार 840 मतदाता 70 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वाराणसी में कुल 1248 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर सेक्टर पुलिस के साथ 252 सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के लिए तैनात किया गया है. इसमें 28 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जोनल पुलिस अधिकारी होंगे। आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, आठ चुनाव अधिकारी, तीन उप चुनाव अधिकारी तैनात रहेंगे।
वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले एक महीने से अभियान चलाया जा रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन यूपी चुनाव के छह चरणों में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.