ग्रेटर नोएडा

वॉइस आफ काॅप्स ट्रस्ट द्वारा एक शाम वर्दी के नाम आओ करें शिक्षा आसान कार्यक्रम आयोजित किया गया

बता दें कि वॉइस आफ काॅप्स ट्रस्ट भारतीय पुलिस विभाग से लगातार सम्पर्क में रहकर पुलिसजनो एवं उनके परिवारजनों सेवा एवं सहायतार्थ वॉइस आफ कॉप्स” ट्रस्ट समस्त भारत स्तर पर कार्य कर रहा है, अपने पुलिस से जुड़े संगठनों से समस्त प्रान्तों के पुलिस बल एवं उनके परिवारजनों से उनकी समस्याओं एंव उनके द्वारा किये गए जनता के हित में उत्कृष्ट सराहनीय कार्यों से एवं पुलिस बल की उपयोगिता से जनता के व्यक्तियों को अवगत कराते हुए पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु भारत स्तर पर कार्य करती है,
इस कार्यक्रम आईपीएस रोहित सिंह, शामली ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर संजय राणा, दिल्ली पुलिस के इंकाउटर स्पेशलिस्ट राजेन्द्र कुमार, क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस के यतेंद्र कुमार व योगेश शर्मा, नत्थूराम एडमिनिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, इन्द्रापुरी इंचार्ज सौरव कुमार, लोनी बार्डर थाना से सुशील यादव, हरेन्द्र सिंह, हर्ष तौमर व बलराज सिंह, सतेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस, रमेश चन्द्र पन्त एसएचओ ट्रानिका सिटी, आदि पुलिस परिवार से आकर हुए शामिल,
जी टीवी से जुनैद खान, सोनी टीवी डांस 4 से स्रष्टि व आंचल, कलर्स टीवी से प्रमोद कुमार, एडीसी डांस ग्रुप नोएडा से अनामिका सारस्वत जी की टीम, शिवानी संतोषी शर्मा डांस टीम, रोहित जैन डांस ग्रुप, मिस उत्तराखण्ड प्रभा गोस्वामी, डा. संजीव देव मलिक, प्रमेंद्र शर्मा बीआरएस स्कूल, श्री तौमर जी लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल रामपार्क, प्रधान रिंकू डेढ़ा, प्रमोद गर्ग अध्यक्ष पत्रकार संगठन रहें मौजूद,
वॉइस आफ काॅप्स टीम के चेयरमैन अनुराग चौधरी, राधेश्याम गिरि सैक्रेट्री ऑफ जनरल/फैक्लटी आफ ज्योग्राफि यूपीएससी, जगदीश सिंह माहौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमित कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, ठाकुर कुलदीप सिंह प्रदेशाध्यक्ष उ.प्र, अमित हुड्डा जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, निर्देश भारद्वाज हैड आफ एजूकेशन/फैक्लटी आफ हिस्ट्री गुरुकुल एग्जाम, डा. जसवीर पवांर राष्ट्रीय प्रवक्ता/फैक्लटी आफ इंग्लिश गुरुकुल एग्जाम, प्रीति ओबराय चेयरपर्सन महिला विंग दिल्ली, शिवानी संतोषी शर्मा महिला विंग दिल्ली, डा. पूनम शर्मा चेयरपर्सन गा.बाद सिटी, माया रानी चेयरपर्सन महिला विंग गाजियाबाद, सौरव वर्मा प्रभारी करावल नगर, अमन भार्गव प्रभारी लोनी, दिनेश प्रधान सचिव गा.बाद, सुजीत कुमार सचिव लोनी, आकाश मीणा जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर, जगवीर सिंह जिलाध्यक्ष गुरुग्राम, राजकुमार हर्षाना जिला उपाध्यक्ष गुरुग्राम, बलराज सिंह जिलाध्यक्ष फतेहपुर, आरती शर्मा चेयरपर्सन मेरठ, अभिनव राठौर जिलाध्यक्ष बदायूं आदि पदाधिकारी हुए कार्यक्रम में शामिल ||

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights