आगामी 10 फरवरी 2023 को विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस दादरी में होगा वृहत रोजगार मेले का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहत स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला रोजगार कार्यालय गौतमबुद्धनगर एवं नेशनल करियर सर्विस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 10 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दादरी में स्थित विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस काॅलेज मेें बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले वृहत रोजगार मेले में 40 से अधिक राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनी हजारों बेरोजगार युवक एवं युवतियों को साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि मेले में आठवी पास से लेकर मैट्रिक, इंटरमीडिएट,आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, बीबीए, बी काॅम, बीए, बीएससी, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहैरा मौका है। रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में आईटी सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, फाइनेंस सहित अनेक अन्य क्षेत्रों के कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार लोगों का चयन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले के लिए पंजीकरण निःशुल्क है। कोई भी उक्त पात्रता रखने वाले बेरोजगार युवक-युवती इस मेले के लिए पंजीकरण बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वेबसाइट (www.vgi.ac.in) पे जाकर लोग पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड भी बनाया गया है। जिसे स्कैन कर के लोग पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य सोशल मीडिया साइट या फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिकेडीन से भी लोग विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के पेज में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की सुविधा उत्तरप्रदेश सरकार के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। अतः आगामी 10 फरवरी को विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस दादरी में आयोजित होने वाले वृहत रोजगार मेले में इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होकर आयोजित होने वाले वृहत रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी समय रहते अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके।