UP पुलिस के जवान की ‘दया’ स्टाइल, लात मार दरवाजा तोड़ा, फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान
हिन्दी धारावाहिक सीआईडी में दया को दरवाजा तोड़ते हुए टीवी पर आपने कई बार देखा होगा, लेकिन यूपी के सहारनपुर में ये नजारा असलियत में देखने को मिला है। यहां फांसी लगाने जा रहे एक युवक को बचाने पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दया स्टाइल में दरवाजे पर लात मारी और उसे तोड़कर अंदर घुस गई।
फांसी लगा रहे युवक को बचा लिया। इससे पहले पुलिस ने खिड़की से झांककर युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुआ और फांसी लगाने की तैयारी करने लगा। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। पुलिस का दरवाजा तोड़ने का स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सहारनपुर एसएसपी ने पुलिस कर्मी की तत्परता को देखते हुए 2100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
सहारनपुर में एक युवक फांसी लगाने जा रहा था. सूचना पाकर @Uppolice पहुंची. समझाया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. पुलिस ने CID के दया की तर्ज पर दरवाजा तोड़ा और युवक को बचा लिया. @saharanpurpol के एसएसपी ने 2100 रुपये का इनाम देते हुए कहा यूपी पुलिस सेवा में सदैव तत्पर. pic.twitter.com/xYVBjT0G11
— सौरभ सिंह (@jsaurabhsingh) December 25, 2022
मामला थाना बेहट कोतवाली के गांव लोधीपुर का है। इसी गांव का रहने वाला जमशेद अपने परिवार के साथ रहता है। जानकारी के अनुसार उनका 25 साल का बेटा अहकाम नशे का आदी है। परिजन उसको लगातार नशा करने से रोकते हैं, लेकिन वह अपनी हकरतों से बाज नहीं आता है। पिता जमशेद ने पुलिस को बताया कि अहकाम को कई बार नशा मुक्ति केन्द्र में भी भर्ती कराया जा चुका है, लेकिन वह वहां से भी भाग चुका है।
नशे के चलते अहकाम आए दिन झगड़ा करता है। शनिवार को इसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ था। जमशेद ने बताया अहकाम पर जब नशा न करने का दबाव बनाया तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और घर में रखी चुन्नी का फंदा बनाने लगा। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी। सूचना पर मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, होमगार्ड इंतजार अली और होमगार्ड चालक विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि पुलिस ने भी अहकाम को फांसी लगाने को लेकर रोका, लेकिन वह नहीं माना तभी प्रवीण कुमार ने दरवाजे पर लात मारकर दरवाजे को तोड़ डाला।