राम मंदिर पर यूपी कांग्रेस का स्टैंड क्लियर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले करेंगे दर्शन
लखनऊ में कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने शनिवार को बड़ी बैठक की। इस मीटिंग में यूपी के करीब 60 बड़े नेता मौजूद थे। मीटिंग के शुरूआत में ही अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा उठ गया। इस बीच, पार्टी नेताओं ने फैसला कि उद्घाटन समारोह से पहले ही अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए जाएंगे। इस बैठक में पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और विधान परिषद के पूर्व सदस्यों को बुलाया गया था।
आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिल चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को तय है। लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी ये तय नहीं हुआ है कि जिन बड़े नेताओं को बुलाया गया है, वे अयोध्या जायेंगे या नहीं।