अज्ञात युवकों ने आइलेट्स इंस्टीट्यूट में चलाई गोलियां, एक व्यक्ति घायल, जांच में जुटी पुलिस

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में फायरिंग हुई है। लाडवा रोड स्थित आइलेट्स इंस्टीट्यूट पीआर ग्लोबल में उस समय हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी। इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल की पहचान भूषण कुमार के तौर पर हुई है। वह इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत अपनी बेटी भारती को खाना देने आया था।
घायल को तुरंत शाहाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आदेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे शाहाबाद में सनसनी फैल गई और लाडवा रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं इस गालीकांड में बड़ी वारदात भी टल गई। गोलियां क्लासरूम तक पहुंची, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे लेकिन गनीमत रही गोलियां ऊपर से गुजर गई और कोई चपेट में नहीं आया।
इंस्टीट्यूट मालिक से मांगी गई फिरौती
पुलिस ने वारदात के बाद जांच शुरू कर दी है तो वहीं बताया जा रहा है कि फायरिंग के कुछ ही समय बाद एक विदेशी नंबर से इंस्टीट्यूट के मालिक पंकुश कक्कड़ के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें उनसे फिरौती मांगी गई लेकिन इस संबंध में अभी पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं।
एक दिन पहले भी आए थे हमलावर
रिसेप्शनिस्ट भारती के अनुसार फायरिंग करने वाले युवक एक दिन पहले भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन के बहाने आए थे। घटना वाले दिन एक युवक ने काली शर्ट और सफेद कपड़ा बांधा हुआ था जबकि दूसरे ने टोपी पहन रखी थी। दोनों युवकों ने अंदर घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं। जिला अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की जांच की।