ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

राज्यमंत्री राजस्व विभाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को समय पर जन सामान्य को कराए जाएं उपलब्ध :: राजस्व मंत्री

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने व राजस्व वादों का समय बद्धता के साथ निस्तारण करने एवं राजस्व वसूली को प्राथमिकता देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान आज कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारी गण नियमित न्यायालयों में बैठकर मानकों के अनुरूप वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर आरसी के विपरीत वसूली के कार्य में निरंतर स्तर पर तेजी लाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाए। राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान ने राजस्व विभाग के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता परक निर्माण पूर्ण कराने की कार्रवाई की जाए एवं राजस्व संहिता की धारा 24, 34, 80 व 67 से संबंधित जो लंबित प्रकरण है उनका अभियान चलाकर निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के माध्यम से जो विभिन्न प्रमाण पत्र जन सामान्य के लिए जारी किए जा रहे हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर जन सामान्य को उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जहां पर भी सार्वजनिक प्रयोग की भूमि बंजर, तालाब, चारागाह, खलियान, नजूल एवं ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा है उसको तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि मुख्यमंत्री की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अवशेष प्रकरण एवं भू अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं से संबंधित जो भी प्रकरण हैं उनको निर्धारित समय अवधि में ही निस्तारित करने की कार्रवाई की जाए एवं डिजिटाइज्ड भू मानचित्र चित्रों का सत्यापन करते हुए उनको कंप्यूटरीकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान को आश्वस्त किया कि उन्होंने राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने के सम्बन्ध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराते हुए राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाई जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा,जेवर विधायक प्रतिनिधि राघव जी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(एलए) बलराम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उपजिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार तथा अन्य राजस्व विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights