महापर्व छठ पूजा अभियान 2022 के अन्तर्गत महापर्व के कप्तान जनरल बी के सिह संसद व केन्द्रीय मंत्री ने पुष्प वर्षा की
महापर्व छठ पूजा अभियान 2022 के अन्तर्गत महापर्व के कप्तान जनरल बी के सिह संसद व केन्द्रीय मंत्री ने 15 लाख पूर्वांचल परिवार के सम्मान मे और साक्षात सूर्य भगवान के प्रती आस्था भाव समर्पित करते हुए हेलिकॉप्टर से सभी छठ घाटो पर अपनी विशेष परम्परा के अनुसार पुष्प वर्षा किए । आज 4 बजे शाम को CISF इन्दिरापुरम मे पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारीयो ने स्वागत कर अपने संसद जी के साथ हेलिकॉप्टर मे जनरल साहब के साथ परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्षा रीता सिंह , राष्ट्रीय महासचिव प0 राकेश तिवारी ने उड़ान भरी सभी चिन्हित छठ घाटो पर पुष्प वर्षा करते हुए वापस CISF आए । फिर जनरल साहब हिंडन नदी गाजियाबाद अधिकारी के साथ आए सभी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सहमति व्यक्त किये साथ रहे परिषद के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार मुंगेरी , छठ पूजा प्रभारी उजवला राय , हेमा जी ,संजीव ठाकुर, संजय सिंह पार्षद शिप्रा , वरूण झा , गणेश सिंह, अरूण ओझा । और भी छठ घाट गए और फिर दिल्ली वापस गए । सभी देशवासी को छठ पूजा की हार्दिक मंगलमय शुभकामना