खेलमनोरंजन

आवेश खान समेत अनकैप्ड प्लेयर्स मालामाल, पढ़ें- पहले दिन का अपडेट

Most Expensive Uncapped Player In History Of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है. इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा जा रहा है. पहले राहुल तेवतिया और शाहरुख खान 9-9 करोड़ में बिके. लेकिन अब तेज गेंदबाज आवेश खान पर तो रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई गई.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान

आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह ऱिकॉर्ड के गौतम के नाम था. गौतम को पिछले सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था.

इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा 

शाहरुख खान (भारत)- 9 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया.

राहुल तेवतिया (भारत- 9 करोड़ रुपये में गुजरात ने तेवतिया पर दांव लगाया है.

राहुल त्रिपाठी (भारत)- 8.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.

शिवम मावी (भारत)- 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया.

अभिषेक शर्मा (भारत)-  6.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.

रियान पराग (भारत)- 3.80 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाकर खरीद लिया.

डेवॉल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)- 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने दांव लगा दिया.

अभिनव मनोहर (भारत)- 2.60 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights