अवैध वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून। राजनीतिक दल के नाम पर अवैध वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। हालांकि जब इस मामले में एसओ राजपुर से बात की गयी तो वह इनकी गिरफ्तारी से अनभिज्ञता जाहिर करते रहे।
उल्लेखनीय है कि राजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत पिरामिड कैफे लॉज के प्रकाश जोशी ने 20 मार्च को राजपुर थाना पुलिस को सूचित किया कि आज सुबह करीब 12 बजे उसके पिरामिड कैफे लॉज राजपुर रोड़ देहरादून में कुछ लोग आये जिसमें एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जो कि 40—50 की संख्या में थे बगैर उनकी अनुमति के उनके रेस्टोरेन्ट के अन्दर नारे लगाते हुये दाखिल हुये और स्टाफ के साथ बत्तमीजी व बदसलूकी की गयी जबरदस्ती दबाव बना करके एक लाख सात हजार रुपये 6 लोगो की सैलरी के नाम पर ले गये जिसमें डरा धमका कर सर्विस चार्ज भी ले गये तथा प्रतिष्ठान में मौजूदा स्टाफ को प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी दी गयी और धमकाते हुये कहा कि 70 से 80 हजार रुपये दे दो नहीं तो उनके रेस्टोरेन्ट की ईमेज खराब करने के लिये सारी झूठी विडियो वायरल कर देगें।
जिससे उनके रेस्टोरेन्ट पर कोई भी कस्टमर नहीं आयेगा और बार—बार वहां पर मौजूद लोगो को उकसाने के लिये अपमानजनक तरीके से पहाड़ी मैदानी शब्दो का उच्चारण कर लोगो को उकसाया गया और यह भी कहा गया कि रेस्टोरेन्ट पर ताला लगा देगे चाहे तुम डीएम, सीएम किसी को भी बुला लो इसके बाद जाते हुये मैनेजर प्रकाश जोशी, दीपक शर्मा, श्ौफ हरीश कुमार भोला और मालिक राम शर्मा और ईशान शर्मा को बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त घटना में महेश नेगी, अक्षय कोठारी, प्रकाश चौहान, जितेन्द्र तथा संदीप रावत (पूर्व स्टाफ पिरामिड कैफे लॉज) व आशीष नेगी, आशुतोष भण्डारी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, शान्ति प्रसाद आदि जिन्होने यूकेडी लिखी टोपी पहनी हुयी थी शामिल थे। इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आज एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिनके नाम आशीष नेगी उर्फ उक्रांद पुत्र जयकृत सिंह नेगी निवासी कर्णप्रयाग जनपद चमोली व हाल दुल्हनियंा नदी पुल के पास कृष्ण विहार किद्दूवाला रायपुर व आशुतोष नेगी पुत्र स्व. ज्ञान सिंह नेगी निवासी विघा सदन निकट सर्किट हाउस पौड़ी व हाल कृष्ण विहार किद्दूवाला रायपुर बताये जा रहे है। पुलिस के अनुसार आशुतोष नेगी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर पोक्सो एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज है। वहीं जब इस मामले में गिरफ्तारी की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष राजपुर से फोन पर बात की गयी तो उन्होने गिरफ्तारी पर अनभिज्ञता जताई और उनका कहना था कि अभी तलाश जारी है।