अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से दो किलो 100 ग्राम गांजा सहित एक मोटरसाइकिल बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना सूरजपुर पुलिस ने दो गांजा तस्कर अभियुक्त सोनू उर्फ जावेद उर्फ रिहान पुत्र शमशाद निवासी टावर वाली गली रज्जाक कालोनी मेवातिया मोहल्ला कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर, अलीशान पुत्र निजामुद्दीन निवासी टावर वाली गली,मेवातिया मोहल्ला कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को धर्मपाल मार्केट के सामने मैन दादरी रोड कस्बा सूरजपुर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 100 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पैलण्डर प्लस बरामद की है।अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।