अपराध
दो बुजुर्ग भाई-बहन को अज्ञात व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट, जांच शुरू
रायगढ़। दो बुजुर्ग भाई-बहन को अज्ञात व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया। सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी मार्केट के अपने ही घर के आंगन में दोनों की लाश मिली है। कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हुई है। कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है।