नई दिल्ली। गोविंदपुरी इलाके में दो भाइयों पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में एक भाई की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, थाना गोविंदपुरी में रात 12:07 बजे झगड़े की एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें दो पड़ोसियों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। झगड़ा साझा शौचालय में फ्लश न करने को लेकर शुरू हुआ था। मामला इतना बढ़ गया कि दो भाइयों सुधीर और प्रेम व उनके एक दोस्त सागर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सुधीर की मौत हो गई और प्रेम की हालत गंभीर है।
आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20 वर्ष), राहुल (18), एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है। आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा है। झगड़ा तब शुरू हुआ जब आरोपी के नाबालिग बेटे ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया। मृतक के सीने पर हृदय के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं।