बकरी चराने गयी नाबालिग के साथ गांव के दो लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बिहार। पूर्णिया में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने है। यह आरोप गांव के ही दो किशोरों पर लगा है। वहीं गांव के मुखिया पर भी परिजनों ने नाबालिक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं और नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में नाबालिग की मां ने बताया कि मेरी नाबालिग बेटी घर से 500 मीटर की दूरी स्थित बांस बाड़ी में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान गांव के ही दो लड़के आये और मेरी नाबालिग बेटी को थप्पड़ मारने लगे। दोनों लड़कों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बांस बाड़ी स्थित जंगल में छोड़कर फरार हो गये। कुछ देर के बाद पड़ोसी के द्वारा पता चला कि मेरी नाबालिग बेटी बेहोशी हालत में जंगल में पड़ी हुई है। नाबालिग की मां को इस बात की जानकारी मिलने पर वह दौड़ी-दौड़ी जंगल पहुंची, तो उसने देखा कि बच्ची का पूरा कपड़ा फटा हुआ है और वह खून से लथपथ है। वह उसे किसी तरह बेहोशी हालत में घर लाई फिर बेटी को होश में आने के बाद घटना की पूरी जानकारी मिली।
पंचायत और आरोपी के परिजनों ने दी धमकी
नाबालिग की मां ने बताया कि रात करीब 07 बजे गांव में ही पंचायत बैठाया, लेकिन पंच लोग मेरा ही मुंह बंद करवा दिया। पंच में ही मुखिया ने मेरी नाबालिग बेटी पर हाथ उठाया और मेरी बेटी को कहा- कहीं कुछ नहीं बोलना। फिर दोनों मां बेटी दो नामित लोगों के पास गये। उसके परिजन भी मेरे बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि फिर घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। वहीं इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किशोरी की मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।