8 लाख के गहनों के साथ सपेरा जाति के दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
डोईवाला। दिन में भीख मांगने के बहाने बंद घरो की रेकी कर रात में घरो में चोरी करने वाले सपेरा जाति के दो अभियुक्तो को डोईवाला पुलिस ने डोईवाला के अठुरवाला क्षेत्र में एक घर में से चुराई गए लगभग 8 लाख के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के लिए चोरी करने के बाद तुरंत बाद दूसरे राज्यों में फरार हो जाते थे।
बीती 1 फरवरी को भानियावाला अंतर्गत अठुरवाला निवासी वादी राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल के घर मे कुछ अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर की अलमारी का ताला तोड़कर तकरीबन 8 लाख के गहने चोरी कर लिए थे। मामले में डोईवाला पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए व संदिग्धों की चिन्हित किया गया। चिन्हित संदिग्धों के विषय मे पुलिस द्वारा अपने मुखबिरी तंत्रो को भी सक्रिय किया गया।
इस दौरान अभियुक्तो की धरपकड़ को चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस द्वारा एक मुखबिर की सूचना पर गुरूनानक भूसा स्टोर के खंडर के पास नुन्नावाला, भानियावाला के पास से 02 अभियुक्तों शुभम(21) पुत्र सुनील नाथ निवासी घिसुपुरा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार व तमस(18) पुत्र बंटी नाथ निवासी घीसुपुरा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने वादी के घर से चोरी की गई लगभग 8 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त सपेरा जाति के है,जोकि घुमन्तु प्रवृत्ति के है। पुलिस के अनुसार दोनो अभियुक्त भेष बदलकर गली मोहल्लों में भीख व दान मांगने के बहाने बंद घरो की रेकी करते है। दिन में बंद घरो को चिन्हित करने के पश्चात रात में मौका देखकर घरो में सेंधमारी कर चोरी को अंजाम देते है।
घटना के बाद पुलिस की तफ़्तीश चलने के दौरान अभियुक्त तुरंत दूसरे राज्यों व दूरस्थ क्षेत्रों में चले जाते है। पकड़े जाने के दौरान भी अभियुक्त देहरादून से हरिद्वार रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहाँ से वह अन्य राज्य को भागने की फिराक में थे।