नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंट कर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंट कर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर। नशा मुक्ति केंद्र में चीखने चिल्लाने और शोर मचाने पर दो आरोपियों ने फैसल को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने हत्या किया जाना कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि फैसल रात में शोर कर रहा था। उन्होंने पहले कपड़ा ठूंसकर मुंह को बंद कर दिया। इसके बाद मारपीट की। तभी एक आरोपी ने फैसल को पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने गमछे से गला घोंट दिया। हालांकि इस दौरान फैसल खूब छटपटाया लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की।

उधर, घटना की सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपी गौरव और अमित जिस वक्त फैसल के मुंह में कपड़ा ठूंस रहे थे, तब पास में ही अपने बिस्तर पर बैठा हुआ एक अन्य मरीज तमाशबीन बना हुआ था। इसके अलावा दो अन्य मरीज उठे, मगर वह कुछ ही देर में अपने बिस्तर में सो गए। उन्होंने भी शोर नहीं मचाया। बता दें कि फैसल को 28 फरवरी को आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। जबकि आरोपी गौरव का सात महीने और अमित का तीन महीने से केंद्र में इलाज चल रहा था।

सूत्रों का कहना है कि नशेड़ी जब केंद्र में भर्ती होते हैं और नशा नहीं मिलता तो शोर शराबा करते हैं। कई बार उनके साथी ही उनके साथ मारपीट करते हैं। शायद रोज की तरह होने वाली मारपीट या शोर शराबा होने की वजह से बाकी भर्ती मरीज घटना को समझ ही नहीं पाए। लिंडरपुर गांव के पूर्व प्रधान एवं केंद्र संचालक अमित यादव ने बताया कि फैसल मानसिक रोगी था। उसके परिवार वाले ही दवाई लाकर देते थे। रात में उसने शोर मचाया और पास में सो रहे युवकों ने शोर मचाने से मना किया और उसे दवाई दी। इसके बाद फैसल ने उनके ऊपर थूका तो उन्होंने मुंह बंद किया था। इसी दौरान घटना हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button