ट्रक मैकेनिक की हथौड़े और ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर की निर्मम हत्या
बेगूसराय। एक बार फिर अपराध ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए ट्रक मैकेनिक इफ्तिखार (58) की लोहे की हथौड़े और ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में मातम का माहौल है। परिजनों के अनुसार, 14 जनवरी की रात जब इफ्तिखार घर में सो रहे थे, तब अपराधी घर में घुस आए। उन्होंने लोहे के हथौड़े से उनके सिर पर वार किया और ईंट-पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजन घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इस घटना के दौरान मृतक के बेटे ने जब अपराधियों का विरोध किया, तो उन्होंने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इसके साथ ही अपराधियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति रिश्ते में मृतक का चचेरा साला बताया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उनकी लापरवाही के चलते अपराधी और अधिक साहसिक हो गए और इस बार हत्या जैसी गंभीर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस निर्मम हत्या के बाद पूरे पचवीर गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस से इलाके में सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।