मुंबई: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पॉइंट्स टेबल में अंतिम नंबर पर है। टीम को अभी तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। मुंबई के इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मिल्स को टीम ने आईपीएल की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्हें 5 मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया।
मिल्स की जगह मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए अपने साथ जोड़ा है। स्टब्स प्रमुख रूप से बल्लेबाज हैं और मध्यक्रम में खेलते हैं। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन टी20 क्रिकेट में 21 साल के ट्रिस्टन स्टब्ल का रिकॉर्ड शानदार है। मुंबई की टीम में पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स ने अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 38.92 की औसत और 157.14 की स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। इन दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 32 छक्के निकले हैं। मुंबई इंडियंस ने बयान जारी कर बताया, ‘टायमल मिल्स के स्थान पर टीम ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स के साथ करार किया है। मिल्स चोटिल हो गए हैं और बाकी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।’
फ्रेंचाइजी ने आगे बताया, ’21 वर्षीय इस प्रतिभाशाली मध्य क्रम के बल्लेबाज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ राष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीकी ए टीम के लिए डेब्यू किया था। ट्रिस्टन का घरेलू सत्र बहुत ही आशाजनक रहा है और हाल ही में समाप्त हुई टी-20 घरेलू लीग में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’