लोगों ने की आरोपी की जमकर पिटाई
पटना। नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई है। मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की है। आरोपी की पहचान बाढ़ निवासी रणधीर चौधरी (40) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नाबालिक बच्ची घर में अकेली थी और उसके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी बीच आरोपी घर में घुसा और बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा। जब बच्ची ने विरोध किया तो वह उसे मुंह बंद रखने की धमकी देने लगा।
तब तक उसके शोरगुल से आसपास के लोग वहां जमा हो गये और लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। फिर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई।
घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि रणधीर चौधरी पटना के गोहना में अपने परिचित से मिलने आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि भीड़ के चंगुल में फंसे आरोपी को छुड़ाकर लाया गया है, जिसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।