उत्तर प्रदेश में बस कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे रुझान, खत्म होगा 4442 प्रत्याशियों का इंतजार
फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज विधानसभा सीट (Sirsaganj Assembly Seat) चर्चाओं में है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी कहे जाने वाले हरिओम यादव (Hariom Yadav) बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां से सर्वेश सिंह यादव को अपना प्रत्याशी उतारा है. हरिओम यादव 2012 में इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से पारिवारिक अनबन के चलते परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं उनकी टक्कर सपा प्रत्याशी से मानी जा रही है.
भाजपा ने हरिओम यादव को बनाया प्रत्याशी
फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज विधानसभा सीट (Sirsaganj Assembly Seat) से बीजेपी ने मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. हरिओम यादव मुलायम सिंह परिवार से आते हैं. वह इस सीट से 2017, 2012 में विधायक भी चुने जा चुके हैं. वहीं अब हरिओम यादव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं जातिगत आंकड़ों के रूप से देखें तो इस विधानसभा सीट (Sirsaganj Assembly Seat) में यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जिसके चलते हरिओम यादव एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं.
सपा ने सर्वेश सिंह यादव को मैदान में उतारा
फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज विधानसभा सीट (Sirsaganj Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी ने सर्वेश सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी का मुकाबला सीधे भारतीय जनता पार्टी के हरिओम यादव से है. हरिओम यादव सिरसागंज (Sirsaganj Assembly Seat) के दिग्गज नेता माने जाते हैं और वह मुलायम सिंह यादव परिवार से संबंध रखते हैं.
2017 में सपा ने मारी थी बाजी
2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरिओम यादव ने जीत दर्ज की. उन्हें चुनाव में 90281 मत मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह को 79605 वोट मिले. इस तरह हरिओम यादव ने 10676 मतों से जीत दर्ज की.
कुल मतदाता- 3,19,681
महिला मतदाता- 1,47,495
पुरूष मतदाता- 1,72,170