ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस का कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, यहां वाहनों की नो एंट्री

नोएडा कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत यात्रा के दौरान चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक के मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाहा ने बताया कि दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर औखला बैराज से गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की तरफ भेजा जाएगा।

दिल्ली से डीएनडी होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भेजा जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कांवड़ियों की सुरक्षित आवागमन की जिम्मेदारी संबंधित थाना पुलिस की रहेगी। शहरी क्षेत्र में व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

इन रास्तों से प्रवेश करते हैं कांवड़ियां

नोएडा से होकर जाने वाले अधिकतर कांवड़िये मयूर विहार दिल्ली की ओर से नागार्जुन अपार्टमेंट के सामने से चिल्ला रेड लाइट होते से जिले में प्रवेश करते हैं। हय यमुना पुस्ता रोड से पक्षी विहार होते हुए कालिंदी कुंज से सरिता विहार दिल्ली में प्रवेश करते हैं। कांवड़ियों के सुरक्षित आवगमन को ध्यान में रखते हुए चिल्ला रोड लाइट पर दिन-रात तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

इसी तरह पक्षी विहार गेट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर बैराज पुल से कांवड़ियों को दिल्ली में प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा डाक कांवड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। एनएच 9 से माडल टाउन, छिजारसी, विजयनगर से गौर सिटी होकर सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली प्रवेश करने वाले कांवड़ियों के पूरे रास्ते पर पुलिस तैनात रहेगी, ताकि कांवड़ियों को कोई परेशान न हो।

ऐसे कराया जाएगा सुरक्षित जलाभिषेक 

जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में गाजियाबाद से दादरी, कोट का पुल, नंगला, फैजलपुर, राजापुर कैला, खेड़ी हाजीपुर, जामगढ़, बिलासपुर, बागपुरा होकर भाईपुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ियों को सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़िये गाजियाबाद से छिजारसी, माडल टाउन, एनआईबी से सेक्टर 22, सेक्टर 19 से सेक्टर 2 स्थित मंदिर पहुंचते है। इन रास्तों पर भी यातायात पुलिस को तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights