उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

गोरखपुर में व्यापारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया चांदी का बुलडोजर

यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elction) में ‘बुलडोजर बाबा’ की खूब चर्चा रही है. यूपी चुनाव में बुलडोजर (Bulldozer) ने भी विपक्षी पार्टियों पर खूब कहर बरपाया है. चुनाव प्रचार में भी बुलडोजर यानी JCB का खूब इस्‍तेमाल हुआ. 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर और बुलडोजर बाबा ने बाजी पलट दी. इतिहास रचते हुए योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. होलिका दहन के दिन उन्‍हें होलिका दहन समिति के मंच पर व्‍यापारियों ने प्‍लास्टिक का बुलडोजर भेंट किया. तो वहीं होली के दिन उन्‍हें गोरखपुर के प्रसिद्ध कपड़ा व्‍यापारी भाईयों ने चांदी का बुलडोजर भेंट किया है. बुलडोजर भेंट में पाकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खिलखिला दिए.

कपड़ा व्यापारियों ने भेंट किया चांदी का बुलडोजर
यूपी चुनाव में चले बुलडोजर ने जातीय समीकरण को ध्‍वस्‍त कर दिया. राशन से शासन का रास्‍ता साफ कर मतदाताओं के सिर पर यूपी की सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद गोरखपुर के चार दिन के प्रवास पर आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ को कपड़ा व्‍यवसाई गीता वस्‍त्रालय के ऑनर शम्‍भू शाह और संजय शाह ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर ‘चांदी का बुलडोजर’ स्‍मृति चिह्न के रूप में भेंट किया.

यूपी में बढ़ी बुलडोजर की मांग
यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत के बाद से बुलडोजर की मांग बढ़ गई है. होली की पिचकारी के रूप में बच्‍चों का पसंदीदा बुलडोजर की खूब डिमांड रही है. माता-पिता और बच्‍चे भी बाजार में बुलडोजर वाली पिचकारी ढूंढते नजर आए. यही वजह है कि लोगी सीएम योगी आदित्‍यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं. यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था को ‘बुलडोजर’ से पटरी पर लाने और माफियाओं की संपत्ति को बुलडोजर से ढहाने की वजह से प्रदेश ही नहीं देश और विदेश में भी उनकी खूब सराहना हुई है.

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे शपथ
गोरखपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में शानदार जीत दर्ज की. मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है. राशन से शासन और बुलडोजर से जातीय समीकरण को ध्‍वस्‍त कर योगी आदित्‍यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. वे 25 मार्च को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights