ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में व्यापारियों ने किया रक्तदान
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से साइट -4 में लगाया गया। क्लब के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कुल 36 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमे 5 लोग ज्यादा ब्लड प्रेशर के कारण रक्तदान नही कर पाये। 31 व्यापारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसोसिएशन के पदाधिकारी बजरंग अग्रवाल व विशाल जैन तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल, विनोद कसना, मनोज गुप्ता, दिनेश शर्मा व ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा भी रक्तदान किया गया। क्लब की ओर से असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना, के के शर्मा, मनोज गर्ग, आशुतोष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, अमित राठी,अतुल जैन, विजय शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।