नोएडा में टैक्स बचाने के लिए फर्जी कागजों पर जीएसटी नंबर लिया
नोएडा। सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने और टैक्स बचाने के लिए एक व्यक्ति ने नोएडा के पते पर फर्जी कागजों के जरिये जीएसटी नंबर ले लिया। विभाग की टीम जब जांच करने के लिए पहुंची तो मौके पर कोई कंपनी नहीं मिली। इसके बाद विशेष अनुसंधान शाखा राज्य कर संभाग के सहायक आयुक्त ने फेज-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
राज्य कर संभाग के सहायक आयुक्त प्रभाकरनाथ मिश्रा ने फेज-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अंबाला हरियाणा निवासी रविदास ने 18 फरवरी को नोएडा में स्क्रेप की ट्रेडिंग करने के लिए विभाग से आरके इंटरप्राइजेज नाम से जीएसटी नंबर लिया था। विभाग की टीम आरोपी द्वारा दिए गए पते फेज-2 स्थित नयागांव में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस दौरान विभाग की टीम को दिए गए पते पर कोई भी फर्म नहीं मिली और न ही इस नाम का कोई व्यक्ति मिला। इसके बाद विभाग की टीम ने आरोपी द्वारा दिए गए नंबर भी संपर्क किया मगर नंबर भी बंद मिला। बताया गया है कि यह फर्म फर्जी कागजों और फर्जी पते पर टैक्स बचाने और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई है। शिकायत के बाद फेज-2 थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।