ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में पेड़ों की दयनीय स्थिति के बारे में आपको अवगत कराना
इस प्रकार है की सेक्टर डेल्टा-2 में पेड़ों की दयनीय हालत हो गयी है काफ़ी सारे पेड़ सूखे पड़े है जो कभी भी बड़े हादसे को हमेशा दावत देते रहते है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लाखों रु हर महीने ख़र्च होते है सिर्फ़ काग़ज़ों में धरातल पर बहुत बुरा हाल है आख़िर कब तक मूकदर्शक बना रहेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारी कब ज़िम्मेदारी समझेंगे जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराये ये समस्या ज़्यादातर सेक्टरो में देखने को मिल रही है अगर समस्याएँ ख़त्म करने में सक्षम नहीं है प्राधिकरण नहीं है तो उसे कुम्भकर्ण की नींद से आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ़्तर पर जगाने का कार्य अन्य समश्याओ को लेकर भी नींद से जगाने का कार्य करेगा