दूसरी शादी के लिए चढ़ रही तिलक, पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, पहुंचाया हवालात
उत्तर प्रदेश के ओरैया में एक युवक की शादी 25 नवंबर को शादी होनी थी. बारात की सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं. इसी बीच युवक की पहली पत्नी को खबर लग गई. वह तत्काल औरैया के दिबियापुर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया.
वहीं युवक जिस लड़की से दूसरी शादी करने जा रहा था, उसके पिता ने भी पुलिस से शिकायत कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. युवक शादीशुदा है और उसकी तीन साल की बेटी भी है.
जानकारी के अनुसार, औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के हेमेंद्र कुमार निवासी गपकापुर थाना फफूंद की शादी 2017 में बीनू नाम की लड़की से हुई थी. बीनू का आरोप है कि हेमेंद्र उसे प्रताड़ित करने लगा तो वह परेशान होकर अपने मायके जाकर रहने लगी. इस दौरान दोनों के बीच केस भी चलने लगा. इसी बीच बीनू ने बेटी को जन्म दिया, जो तीन साल की हो चुकी है.
आरोप है कि हेमेंद्र के परिवार के लोगों ने उसकी शादी दिबियापुर थाना क्षेत्र के की लड़की से तय कर दी. 25 नवंबर को दिबियापुर बारात जानी थी. इसकी जानकारी जब हुई तो बीनू अपने परिवार के साथ दिबियापुर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. हेमेंद्र की शादी रुकवाने को लेकर बीनू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया.
जहां हो रही थी दूसरी शादी, उस लड़की के पिता ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
वहीं हेमेंद्र की जहां बारात जानी थी, उस लड़की के पिता ने भी जानकारी होने पर पुलिस से शिकायत की और धोखाधड़ी का आरोप लगाया. लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि लड़के के परिजन ने लड़के को कुंवारा बताया था. शादीशुदा होने की जानकारी नहीं दी गई थी.
लड़की के पिता ने कहा कि मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है. इसके अलावा दहेज भी पहले ही लेने का आरोप लगाया है. इस मामले के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. इस संबंध में जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.