कानपुर में तीन चोरों ने मिलकर चुराई कार, लेकिन चलाना नहीं जानता था कोई; जानें फिर क्या हुआ…
वाहन चोरी के मामले में अक्सर यही होता है कि जो चोर होता है, वह वाहन खुद ही चला कर भाग जाता है… लेकिन कानपुर में अजीब वाक्या हुआ. तीन वाहन चोर आए थे, जो एक मारुति वैन चुराने पहुंच गए… लेकिन किसी को कार चलानी नहीं आती थी. खैर तीनों ने मारुति वैन को चुरा लिया लेकिन ले जाने के लिए 10 किलोमीटर तक धक्का लगाया.
आखिर रात में 10 किलोमीटर धक्का लगा कर मारुति वैन को चुरा ले गए और एक सुनसान जगह खड़ी कर दी. कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने इन तीनों चोरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. नजीराबाद के एसीपी भेज नारायण सिंह का कहना है कि 7 मई को दबौली इलाके से 3 लड़के एक मारुति वैन चुरा ले गए थे.
इस मारुति वैन की चोरी में सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. सत्यम महाराजपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है. अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है जबकि अमित एक बिल्डिंग में काम करता है.
एसीपी के मुताबिक, इन लोगों ने कार चोरी तो कर ली लेकिन मैं किसी को कार चलाना नहीं आता था इसलिए यह दबौली से 10 किलोमीटर तक कार को धक्का लगाकर कल्याणपुर तक ले गए, वहां उसका नंबर हटा कर एक पार्टी के पास किनारे में छिपा कर खड़ा कर दिया… कोई भी कार चलाना नहीं जानता था लेकिन कार चोरी करके सोचा कि कबाड़ी को बेच देंगे.
इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. वैसे सारी प्लानिंग अमित ने बनाई थी. इसमें इन लोगों की एक प्लानिंग थी. सत्यम ने चोरी के वाहन बेचने के लिए वेबसाइट भी बना रहा था. उसकी प्लानिंग थी कि अगर गाड़ियां नहीं बिकेंगी तो उसे वेबसाइट के माध्यम से बेच देंगे.