मोबाइल फोन लूटने वाले तीन लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मोबाइल फोन लुटने वाले तीन लुटेरों अभियुक्तों राहुल पुत्र श्यामवीर निवासी-ग्राम टिकाई पुख्ता थाना उसैत जिला बदायूँ वर्तमान पता शिवम अस्पताल वाली गली खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद, श्रवण पुत्र रामदास निवासी-ग्राम चन्दौस थाना कोतवाली जिला कासगंज वर्तमान पता ट्रांसफार्मर वाली गली थापर गेट खोडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद, संदीप पुत्र राजपाल निवासी-वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत शकानू थाना अलाहपुर जिला बदायूँ वर्तमान पता ग्राम कनावनी थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद को लेवर चौक के पास सेक्टर-57 नोएडा से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूट/चोरी के 11 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर यूपी16डीसी-4490 और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।अभियुक्त राहुल,श्रवण और संदीप शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौका पाकर सुनसान स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से उनका मोबाइल फोन छीन लेते है तथा छीने हुये मोबाइल फोन को अपने साथी संदीप को बेचने के लिये देते है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद मोबाइल फोन में से एक फोन 19 मार्च 2023 को शाम के लगभग 19.30 बजे विशनपुरा टी प्वाईंट से एक व्यक्ति से छीना गया था उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-58 पर मुकदमा अपराध संख्या 125/2023 धारा 392 भादवि के तहत पंजीकृत है।सी-29 सेक्टर-58 से एक व्यक्ति से उसका वीवो का मोबाइल फोन छीना गया था जिसको इन्होनें राह चलते हुए व्यक्ति को मजबूरी बताकर 3,000 रूपये मे बेच दिया था जो पैसे खर्च हो गये। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-58 पर मुकदमा अपराध संख्या 043/2023 धारा 392 भादवि के तहत पंजीकृत है। इनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति से सेक्टर-62 नोएडा से एक मोबाइल फोन वन प्लस छीना गया था जिसे भी राह चलते हुए व्यक्ति को बेच दिया था जिसके पैसे खर्च हो गये। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-574/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर-59, मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा से एक सैमसंग एफ-13 मोबाइल फोन छीना था, जिसे राह चलते हुए व्यक्ति को 3,000 रूपये मे बेच दिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-58 पर मुकदमा अपराध संख्या 116/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा सेक्टर-63 मे दिसम्बर माह में व उसके अलावा भी इन्होने मोबाइल छीने है। इनके द्वारा राह चलते हुए व्यक्ति को बेच दिया गया तथा पैसे खर्च हो गये। पर्थला रोड से भी एक महिला से सैमसंग नोट मोबाइल फोन छीना था,जिसे मजबूरी बताकर राह चलते हुए व्यक्ति को 3,000 रूपये मे बेच दिया था। इनसे बरामद अन्य मोबाइल फोनों के बारे में जानकारी की जा रही है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।