जर्सी द्वीप पर विस्फोट में तीन की मौत, कई लापता
लंदन: उत्तरी फ्रांस के तट से दूर स्थित जर्सी द्वीप पर एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण विस्फोट हुआ है. द्वीप की राजधानी सेंट हेलियर में बंदरगाह के पास स्थित एक 3 मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग दर्जनों लापता हैं. द्वीप की मुख्यमंत्री क्रिस्टीना मूर ने शनिवार को इस हादसे की जानकारी दी. द्वीप के पुलिस अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार चार बजे से करीब इस घटना के बारे में सूचित किया गया था.
जर्सी एक ब्रिटिश क्राउन डिपेंडेंसी है, जिसकी आबादी 1 लाख से कुछ ज्यादा है. स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस के मुख्य अधिकारी रॉबिन स्मिथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौत के आंकड़े बताए और कहा कि विस्फोट के बाद हमारे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्मिथ ने आगे कहा कि आपातकालीन सेवाएं पूरी रात जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटी रही.
पुलिस को इलाके के निवासियों ने विस्फोट से पहले गैस की गंध की सूचना दी थी. स्मिथ ने अभी विस्फोट के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, उनका कहना है कि पहले इसकी जांच की जाएगी, तभी कुछ साफ हो पाएगा. स्मिथ ने कहा कि द्वीप की राजधानी सेंट हेलियर में बंदरगाह के पास स्थित एक 3 मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई है. 20 से 30 लोगों को मलबे से निकाला गया है और दो घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.