गौतमबुद्धनगर जनपद में हुआ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्धनगर में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 मार्च 2023 तक नोएड़ा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में कराया जा रहा है। जिसमें आठ जोन के लगभग 576 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।जिसका सोमवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं गुब्बारें उड़ाकर कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदेश के आठ जोन-लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा एवं मेरठ के विजयी प्रतिभागियों द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर, युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल, सचिव एवं महानिदेशक सुहास एलवाई, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, विशेष कार्याधिकारी सीपी सिंह, उप निदेशक मेरठ जोन संजय कुमार सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर ऋषि कुमार तथा नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन डाॅ सुशील कुमार राजपूत अपनी पूरी टीम व कॉलेज स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज 100 मीटर, 1500 मीटर दौड़ पुरूष एवं महिला की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई। जिसमें 100 मीटर महिला वर्ग प्रतिस्पर्धा में मेरठ से अर्चना ने प्रथम स्थान, वाराणसी से अंजलीपाल ने द्वितीय स्थान, प्रयागराज से रानी कुशवाह ने तृतीय स्थान एवं पुरूष वर्ग प्रतिस्पर्धा में गोरखपुर से प्रेम प्रकाश ओझा ने प्रथम स्थान,बनारस से प्रियांशु कुमार ने द्वितीय स्थान, कानपुर से हारून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 1500 मीटर महिला वर्ग प्रतिस्पर्धा में वाराणसी से शिवानीपाल ने प्रथम स्थान, आगरा से उमा तिवारी ने द्वितीय स्थान, प्रयागराज से शोभा ने तृतीय स्थान एवं पुरूष प्रतिस्पर्धा में वाराणसी से सुदर्शन यादव ने प्रथम स्थान, मेरठ से योगेश ने द्वितीय स्थान, बरेली से पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार युवा कल्याण एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव एवं विधायक दादरी तेजपाल नागर, युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल, सचिव एवं महानिदेशक सुहास एलवाई, नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन डाॅ सुशील कुमार राजपूत के द्वारा पुरस्कार, मेड़ल एवं प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।