गोकशी करने वाले गिरोह के तीन गो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

गिरोह के पांच तस्कर फरार
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह के तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार तड़के सहारा ग्राउंड में हुई मुठभेड़ के दौरान तीनों तस्करों को पकड़ा। तीनों के घुटनों में गोली लगी है। गिरोह के पांच तस्कर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। वहीं, घायल गो तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सहारा ग्राउंड में बीते दिनों गोकशी की घटना हुई थी। इसका मुकदमा इज्जतनगर थाने में दर्ज किया गया। घटना के खुलासे में पुलिस की दो टीमें लगाई गईं थीं। रात में थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सहारा ग्राउंड में फिर गोकशी करने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने दबिश दी। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए।
ये आरोपी पकड़े
वसीम पुत्र पप्पू निवासी भूड़ा, थाना भोजीपुरा
अफसर पुत्र मुकद्दर अली निवासी भूड़ा
जावेद पुत्र नासिर हुसैन निवासी भूड़ा
ये आरोपी फरार हुए
शाकिर पुत्र जाबिर निवासी पीर बहौड़ा, थाना इज्जतनगर
मुतासिफ पुत्र नवाब हुसैन निवासी भूड़ा, थाना भोजीपुरा
साहिल पुत्र अशफाक निवासी सैदपुर चुन्नीलाल, थाना भोजीपुरा
कल्लू पुत्र इब्राहिम निवासी भूड़ा, थाना भोजीपुरा
जफर उर्फ रमन कालिया पुत्र नजीर अहमद निवासी परतापुर जीवन सहाय, थाना इज्जतनगर
आरोपियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरोह का सरगना वसीम है। उसके दोनों घुटनों में गोली लगी है। वसीम के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। अफसर और जावेद के भी पैरों में गोली लगी है। ये सभी शातिर गोकश हैं। आरोपियों से तीन तमंचे, इको गाड़ी, पिकअप, गोकशी करने वाले औजार व बाइक बरामद हुई है। इस घटना में पांच लोग वांछित हैं। इन्हें भी जल्दी पकड़ा जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।