पुरानी रंजिश में पड़ोसी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी तीन भाई गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

पुरानी रंजिश में पड़ोसी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी तीन भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सजेती के दौलतपुर गांव में बुधवार को घर के बाहर बैठे युवक ने पुरानी रंजिश में पड़ोसी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव घसीटकर अपने घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेर लिया। सूचना पर 10 थानों की फोर्स और दो कंपनी पीएसी संग मौके पर पहुंचे डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाला। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी तीन भाइयों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तनाव को देखते हुए गांव में एक कंपनी पीएसी और दो एसएचओ को फोर्स के साथ तैनात किया गया है।

दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव (22) का गांव के ही मधुराम त्रिपाठी से परिवार की एक युवती से बातचीत को लेकर विवाद चल रहा था। रवि को शक था कि गांव का रहने वाला नमन गुप्ता मधुराम की शह पर उसकी बहन से बात कर रहा था। इस बात को लेकर मधुराम और रवि में रंजिश चल रही थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे रवि बाइक से जानवरों का चारा लेने के लिए खेत जा रहा था। तभी घर के बाहर खड़े मधुरम और उसके भाइयों शुभम व मयंक की रवि से कहासुनी हो गई। गुस्से में आए मधुराम ने रवि की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार दी। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसके बाद मधुराम ने भाइयों की मदद से रवि के शव को घर के अंदर घसीट लिया। इधर रवि की हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मधुराम के घर को घेर लिया। इधर, यादव बहुल गांव में हुई हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी महेश कुमार, एसीपी रंजीत कुमार भारी फोर्स संग पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे। करीब पांच घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा रामनरेश यादव की तहरीर पर आरोपी मधुराम, उसक भाई शुभम और मयंक के अलावा गांव के ही अखिलेश उर्फ सोनू चंदेल, छोटू गुप्ता व नमन गुप्ता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीनों सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य तीनों की तलाश की जा रही है। आरोपी परिवार की चार महिलाओं को भी सुरक्षा कारणों से घाटमपुर थाने ले जाया गया है। हत्यारोपी मधुराम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया।

इसमें वह कहता दिख रहा है कि अपनी बुजुर्ग दादी के साथ घर के बाहर लेटा था। तभी बाइक से शातिर रवि आया और फायरिंग कर दी। गोली उसकी दादी को लगी। घटना को अंजाम देकर रवि भागा तो उसकी पिस्टल वहीं गिर पड़ी। उसने पिस्टल उठाई और रवि की कनपटी पर गोली दाग दी। वीडियो में उसकी दादी गोली लगने की बात कहते हुए चिल्ला रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मधुराम ने भ्रम फैलाने के लिए यह वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button