ईंट से सिर कुचलकर की युवक की हत्या, तीन साथियों पर लगा आरोप
जांच शुरू
मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के पीपली चक गांव में सोमवार रात आठ बजे ईंट से सिर कुचलकर सुनील (26) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवक के ही तीन साथियों पर है। परिजनों के अनुसार तीनों उसे शराब पिलाने के बहाने ले गए और हत्या कर भाग निकले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीपली गांव निवासी महाराम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अंगूरी देवी 24 साल पहले पति सोमपाल की हत्या के बाद अपनी ससुराल छोड़कर पीपली चक में ही बस गई थीं। अंगूरी का बेटा सुनील (26) मजदूरी करता था।
रविवार शाम गांव के तीन युवक उसे शराब पिलाने के लिए रामपुर जनपद के सैफनी ले गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब आठ बजे पीपली चक गांव के पास ही तीनों ने सुनील की हत्या कर दी। आरोपी शव माैके पर छोड़कर भाग निकले। राहगीरों ने सड़क किनारे सुनील का शव पड़ा देखा तो उसके मामा को सूचना दी। कुछ ही देर में महाराम और परिवार के अन्य लोग पहुंच गए। उन्होंने देखा कि सुनील के सिर पर ईंट से हमला किया गया था। हत्या की सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और बिलारी सीओ राजेश तिवारी पहुंच गए और उन्होंने फोरेंसिक टीम भी बुला ली। एसपी देहात का कहना है कि मृतक के मामा और अन्य लोगों ने सुनील के तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
पीपली गांव निवासी महाराम ने बताया कि उसने अपनी बहन अंगूरी की शादी संभल जनपद के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी सोमपाल के साथ की थी। करीब 24 साल पहले सोमपाल की हत्या कर लाश पेड़ पर लटका दी गई थी। घटना के बाद महाराम अपनी बहन अंगूरी, भांजे सुनील और भांजी गुड़िया को अपने गांव ले आए थे और यहीं मकान बनवा दिया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो घटनास्थल के पास ही सुनील की चप्पल, चादर और खून से सनी ईंटें मिली हैंं। पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है।
सुनील की तीन साल पहले रजनी देवी के साथ शादी हुई थी। दंपती का एक डेढ़ साल का बेटा है। सुनील अपनी मां अंगूरी और पत्नी रजनी से यह कहकर घर से निकला था कि जल्द ही लाैट आ गया। मां और पत्नी को सुनील की माैत की खबर मिली तो वह बेसुध हो गईं।