लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार व अन्य राज्य में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर व अवैध तमंचे दिखाकर और डराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के तीन अभियुक्तों प्रेम सागर पुत्र किशन लाल निवासी खिचड़ीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली, कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर पुत्र आनन्द सिंह निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस वन दिल्ली, रोशन पुत्र पूरन मासी निवासी त्रिलोकपुर, थाना मयूर विहार फेस वन दिल्ली को थाना क्षेत्र के शनि मंदिर सेक्टर-14ए गौशाला के गेट के पास नोएडा से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय तीन कारतूस जिन्दा,फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार, दो वॉकी टॉकी मोबाइल नुमा,पीले लिफाफे, रबड़ और गोंद बरामद की है। अभियुक्तों द्वारा गोरखपुर में भी एयरपोर्ट पर इसी तरह एक व्यक्ति को कार में बैठाकर घटना कारित की गयी थी।जिसके सम्बन्ध में 24 फरवरी 2023 को थाना कैन्ट गोरखपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 146/23 धारा 379, 420 भादवि के तहत पंजीकृत है। उपरोक्त सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लेते है एवं स्वंय को पुलिस व क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने पास रखे लिफाफो में उनसे पैसे, आभूषण, एटीएम सभी सामान को रखवा लेते है। अपने पास रखे वॉकी/टॉकी मोबाइल नुमा से पुलिस के आरटी सेट की रिकोर्ड की हुई आवाज को पकड़े हुए व्यक्ति को सुनाते है जिससे उस व्यक्ति को यह विश्वास हो जाये कि ये लोग पुलिस की क्राईम ब्रान्च के अधिकारी है। यदि कोई व्यक्ति विरोध करता है तो अवैध तमंचे से उसको भयभीत करके रूपये व सामान लूट कर दूर सुनसान जगह पर उतार देते है। सभी अभियुक्त-पूरे एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ व अन्य राज्यो में भी उक्त घटनाये कारित करते है। अब तक इनके द्वारा हजारों घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है। उक्त अभियुक्त इसी तरह की घटना कारित करने नोएडा आये थे। जिन्हे थाना फेस वन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनका गैंग लीडर गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर उपरोक्त है जो इस गैंग को संचालित करता है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।