क्रिकेट मैच के बहाने चल रहा था हाईटेक सट्टा रैकेट, तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से मिले लैपटॉप, मोबाइल और नोटबुक
लाइव मैच के दौरान चल रही थी सट्टेबाजी
दिल्ली। दिल्ली की अपराध शाखा ने एक बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैचों पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, दो नोटबुक, एक टीवी स्क्रीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
अपराध शाखा के डीसीपी हर्ष इंद्रौरा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु गुलाटी (निवासी सेक्टर-11, द्वारका), अमित कुमार (किरण गार्डन, उत्तम नगर) और अमित माकोल (उत्तम नगर) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित एक विशेष ऐप के माध्यम से सट्टेबाजी का संचालन कर रहा था। वह लाइव मैच के दौरान हर दांव को नोटपैड में मैन्युअल तरीके से दर्ज करता था, जबकि सट्टेबाजी की दरें टीवी स्क्रीन पर लाइव दिखाई जा रही थीं।